अम्बिकापुर, 30 सितम्बर 2025/sns/- जिले में रक्त सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिला पंचायत सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में ब्लड बैंक प्रभारी, औषधि निरीक्षक एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य शामिल हुए। इसमें जिले के शासकीय एवं निजी ब्लड बैंक/सेंटर की कार्यप्रणाली, वर्तमान स्थिति, भौतिक एवं वित्तीय प्रबंधन, आवश्यक संसाधन और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान ब्लड बैंक संचालन से संबंधित प्रमुख दिशा-निर्देश, आपातकालीन तैयारी और भविष्य की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया। जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में रक्त सेवाओं की उपलब्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और ब्लड बैंक प्रतिनिधियों को कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ब्लड बैंकों के भौतिक और वित्तीय प्रबंधन की नियमित समीक्षा की जाएगी तथा आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, निजी ब्लड बैंक प्रतिनिधि एवं रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



