बीजापुर, 29 सितम्बर 2025/sns/- रजत जयंती एवं सेवा पखवाड़ा के शुभ अवसर पर समर्थ दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के दिव्यांग बच्चों द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं सभी के लिए विशेष भोजन (विशिष्ट भोज) की व्यवस्था की गई। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना था, बल्कि उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना और सामाजिक समावेशन की भावना को प्रोत्साहित करना भी था।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने बच्चों के उत्साह एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

