छत्तीसगढ़

स्वच्छता ही सेवा अभियान एस बी आई के अधिकारियों ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम एवं आसपास की सड़कों पर चलाया सफाई अभियान


रायगढ़, 27 सितम्बर 2025/sns/-  स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक रायगढ़ के अधिकारियों ने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम एवं उसके आसपास की सड़कों पर सफाई अभियान चलाया। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री धर्मेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में एसबीआई के 25 अधिकारियों ने इस स्वच्छता अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिकारियों ने न केवल स्टेडियम परिसर को स्वच्छ किया, बल्कि आसपास की सड़कों से भी कचरा हटाकर नागरिकों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में योगदान दिया। यह अभियान स्वच्छता ही सेवा 2025 पहल के तहत आयोजित किया गया, जो कि 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पहल है। इसका उद्देश्य न केवल तात्कालिक स्वच्छता सुनिश्चित करना है, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति दीर्घकालिक सोच और आदतें विकसित करना भी है। इस अवसर पर एलडीएम रायगढ़ श्री कमल किशोर सिंह, श्री विकास शर्मा, श्री दीपक भदानी, श्री रवि कुमार एवं क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रायगढ़ के अन्य अधिकारी भी सक्रिय रूप से अभियान में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *