छत्तीसगढ़

स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत नगर पालिका व सीआरपीएफ जवानों ने दिया स्वच्छता का संदेश


बीजापुर, 25 सितंबर 2025/sns/ – “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत बीजापुर के साप्ताहिक बाजार में नगर पालिका की टीम जनप्रतिनिधियों पार्षदगण और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया। इस पहल का उद्देश्य आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और साफ-सुथरे वातावरण का महत्व समझाना था।
अभियान के दौरान नगर पालिका कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों व जवानों ने बाजार क्षेत्र की सफाई की, कूड़ा-कचरा हटाया और दुकानदारों व स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर स्वच्छता से जुड़े स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से नागरिकों को प्रेरित भी किया गया।
सीआरपीएफ के जवानों ने ना केवल सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी की, बल्कि बाजार में मौजूद बच्चों और व्यापारियों से संवाद कर स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील भी की। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री बंशीलाल नुरेटी कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल सफाई होती है, बल्कि लोगों की मानसिकता में भी सकारात्मक बदलाव आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *