छत्तीसगढ़

पॉवर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर मैदानी अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक


राजनांदगांव, 19 सितम्बर 2025/sns/- सचिव ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज डॉ. रोहित यादव ने राजनांदगांव जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के मैदानी अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों, जनकल्याणकारी संचालित योजनाओं की विस्तृत एवं गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, प्रबंध निदेशक (वितरण) श्री भीम सिंह कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, ईडी ओएण्डएम श्री जेएस नेताम, ईडी राजनांदगांव श्री शिरीष सेलट, सीई (प्रोजेक्ट) श्री एम जामुलकर, एडिशनल सीई श्री मंगल तिर्की, अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत श्री शंंकेश्वर कंवर सहित तीनों जिलों के समस्त कार्यपालन एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।
सचिव ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज डॉ. रोहित यादव ने सतत विद्युत व्यवस्था आपूर्ति एवं विद्युत विकास के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली कंपनी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने घरों में सोलर संयंत्रों को स्थापित कर प्रत्येक नागरिकों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने की नितांत आवश्यकता है। साथ ही सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर आम नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस योजना के तहत सभी परिवारों को केंद्र एवं राज्य से मिलने वाली सब्सिडी एवं जीरो बिजली बिल के बारे में जानकारी देकर उपभोक्ता से ऊर्जादाता बनने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लेना है। घर-घर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित कर लोगों को प्रदूषण मुक्त, मुफ्त और निरंतर बिजली देने एवं प्रत्येक उपभोक्ता को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर उनके मासिक खर्चों में भी उल्लेखनीय कमी ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैदानी अमलों के अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी तालमेल एवं समन्वय के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें। इससे उनके कार्यों में गति आएगी एवं समय पर कार्य पूर्ण होंगे। इसके अलावा विद्युत संधारण के समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना भी नहीं होगी।
बैठक में जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि विद्युत विभाग के मैदानी अमलों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए है और इसके लिए कार्य प्रगति की निरंतर समीक्षा भी की जा रही है। सोलर संयंत्र स्थापना में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने पाए, इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल कर लिया जाएगा। प्रबंध निदेशक (वितरण) श्री भीम सिंह कंवर ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी लेते हुए आरडीडीएस योजना के तहत कृषि पंप कनेक्शन के लिए फीडर सेफ रोशन के कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। तीनों जिलों में स्मार्ट मीटर स्थापित करने हेतु दिए गए लक्ष्य पर बिन्दुवार जानकारी लेते हुए शासकीय विभाग, घरेलु, एवं गैर घरेलू उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर स्थापना को अति शीघ्र पूर्ण करने को कहा। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना, मुख्यमंत्री मजरा टोला योजना, सुशासन तिहार, कृषि पंप विद्युतीकरण, आरडीएसएस के तहत स्मार्ट मीटर के कार्य, एलटी एचटी लाईन विस्तार की जानकारी वितरण ट्रांसफार्मरों की जानकारी, 33 एवं 11 केव्ही मेंटेनेंस, विद्युत दुर्घटना की जानकारी, डिस्ट्रीब्यूशन एवं एटीएंडसी लॉस, एसेसमेन्ट केस, ट्रांसफार्मर एवं सबस्टेशन मेंटेनेंस, 33 केव्ही लाइन स्तर पर वितरण हानि, एलटी यूनिट में वृद्धि एवं मांग, एचटी एवं एलटी कनेक्शन, बकाया राजस्व राशि वसूली सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने कहा कि बकाया राजस्व वसूली, लाइन लॉस को कम करने एवं कार्यालयीन कार्यों में कोताही नहीं बरती जाए। उपभोक्ता सेवा के दृष्टिगत सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु हर संभव प्रयास किए जाए। तीनों जिलो में सतत विद्युत व्यवस्था बनाये रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के निदान हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जागरूकता अभियान में हम सभी को सहभागी बन कर अपने-अपने घर के छतों में सौर संयंत्र स्थापित कर यह संदेश देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *