छत्तीसगढ़

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक


कोरबा, 17 सितंबर 2025/sns/- कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केशरी के नेतृत्व में जिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आयुष विभाग  के समन्वय से  जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (आयुष्मान आरोग्य मंदिरों), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला विकित्सालय में  17 सितंबर से 02  अक्टूबर 2025 तक महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाए सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने दैनिक स्वास्थ्य शिविर लगाये जाएंगे । जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की विशिष्ट स्वास्थ देखभाल, आवश्यकताओं को पूरा करना, स्वास्थ्य, पोषण, तंदरूस्ती और प्रधानमंत्री के  2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि 17 सितंबर से 02  अक्टूबर 2025  तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान  में  लगने वाले दैनिक शिविरों में रोगों की प्रारंभिक पहचान, रोकथाम और स्वास्थ्य संवर्घन पर घ्यान केन्द्रीत किया जाएगा, इस शिविरों में गैर संचारी रोगों, कैंसर, एनीमिया, टीबी, सिकल सेल रोग और मातृ स्वास्थ्य की जॉंच एवं उपचार किया  जायेगा  साथ ही स्वस्थ जीवनशैली, जागरूकता और परामर्श सत्र का आयोजन किया जावेगा।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को  स्वास्थ्य विभाग एवं अखिल भारतीय तेरारापंथ युवक परिषद के समन्वय से  जैन मंदिर बुधवारी कोरबा में वृहद रक्तदान शिविर (रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 ) का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है  कि अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र में लगने वाले शिविरों में महिलाओं की स्वास्थ्य जॉंच कराने हेतु भेजें जिससे उनकी स्वास्थ्य जॉंच हो सके। इसके साथ ही अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने हेतु युवाओं से अपील की है।
फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
जैन मंदिर बुधवारी कोरबा के परिसर में सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना, थीम पर आधारित एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा 17 सितंबर को आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *