बलौदाबाजार,12 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में खेती के क्षेत्र में नए आयाम जुड़ रहे हैं। जिले के किसान अब ड्रोन के माध्यम से खेती करने हेतु काफी उत्साहित हैं । नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत खरीफ 2025 अंतर्गत जिले में लगभग 2200 एकड़ में ड्रोन दीदियों ने ड्रोन के माध्यम से विभिन्न तरल कृषि उत्पादों का छिड़काव किया है।
वर्तमान में जिले के सभी विकासखंडों में 6 ड्रोन संचालित हैजिसे नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत इफ़को कंपनी द्वारा प्रदाय किया गया है। प्रशिक्षित ड्रोन पायलटो द्वारा धान के फसल में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, कीटनाशक दवाओं एवं अन्य तरल कृषि उत्पादों का छिड़काव किया जा रहा है जिससे किसान काफी खुश हैं। ड्रोन के माध्यम से केवल 10 लीटर पानी से 7 से 10 मिनट के भीतर एक एकड़ में छिड़काव किया जा सकता है जिससे कृषकों का समय के साथ-साथ पानी का भी बचत हो रहा है एवं छिड़काव से पौधों पर उत्पादों का असर भी प्रभावी ढंग से हो रहा है। इस कारण किसानों का ड्रोन के प्रति रुचि बढ़ रहा है।
उप संचालक क़ृषि दीपक नायक ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा खेती में यूरिया एवं डीएपी के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी से कृषकों को भरपूर लाभ मिल रहा है। नैनो यूरिया एवं डीएपी नैनो टेक्नोलॉजी पद्धति पर तैयार किया गया उत्पाद है जो की फसलों में बहुत ही प्रभावशाली है। इसका पारंपरिक उर्वरकों के मुकाबले प्रभाव क्षमता अधिक है तथा परिवहन में भी सरल है। किसान प्रति एकड़ में एक बोरी यूरिया एवं एक बोरी डीएपी के साथ एक-एक बोतल नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी उपयोग कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान समय धान फसल में नैनो यूरिया छिड़काव हेतु उत्तम है। कृषक बंधु नैनो उर्वरक उपयोग कर खेती में लाभ के साथ शासन द्वारा रासायनिक उर्वरकों पर देय भारी भरकम अनुदान के वित्तीय बोझ को भी कम कर सकते हैं। नैनो उर्वरक मृदा स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम है।
जिले में कार्यरत ड्रोन पायलट ग्राम लटुवा निखिल कन्नौजे मोबाइल नंबर 7974951767, लाहोद के निरूपा साहू मोबाइल नंबर 7692050813, रोहांसी पंकज साहू, मोबाइल नंबर 9669868699, रावन जिया यदु, मोबाइल नंबर 9981387117, सुहेला मालती साहू, मोबाइल नंबर 9617610172, बया दिनेश सिन्हा, मोबाइल नंबर 7987788654 से संपर्क कर ड्रोन से छिड़काव करवा सकते हैं।