बलौदाबाजार,11 सितम्बर 2025/sns/- जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज सकरी में 12 सितम्बर 2025 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगा।
जिला रोजगार से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक मिसो कोरियर ऑफिस बलौदाबाजार द्वारा डिलवरी बॉय के 6 पद, शैक्षणिक योग्यता दसवी एवं बारहवीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 12 हजार से 15 हजार रूपये देय होगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। शांता टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा मैकेनिकल इंजीनियर के 10 पद, फिटर 10, वेल्डर 10, इलेक्ट्रीशियन 5, हेल्पर 10, मार्केटिंग 5, क्रेन एवं हाइड्रा ड्रायवर के 15 एवं मशीन ऑपरेटर के 10 पद, शैक्षणिक योग्यता दसवी, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.टेक, एमबीए उत्तीर्ण, उम्र 18 से 45 वर्ष, वेतन 10 हजार से 30 हजार रूपये देय होगा, कार्यक्षेत्र उरला रयपुर होगा।
टैन्गो सिक्योरिटी सर्विसेस रायपुर द्वारा सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 5 पद, सिक्योरिटी गार्ड 30 पद, शैक्षणिक योग्यता दसवी एवं बारहवी उत्तीर्ण, उम्र 18 से 45 वर्ष, वेतन 14 हजार से 18 हजार रूपये एवं कार्यक्षेत्र रायपुर, रायगढ़ होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727- 299443 में सम्पर्क कर सकते है।