राजनांदगांव, 10 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल ग्राम पनेका में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दस दिवसीय विशेष अभियान एवं बालिका सुरक्षा माह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मिशन शक्ति से जिला मिशन समन्वयक श्री किशोर माहेश्वरी द्वारा पॉक्सो एक्ट लैंगिक अपराधों के प्रति बालकों का संरक्षण, साईबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बाल संरक्षण इकाई से नितिन किशोरी वर्मा एवं श्री तरूण चंद्रकाम द्वारा बालिकाओं के संरक्षण एवं सुरक्षा, बाल विवाह रोकथाम, नवा बिहान की घरेलू हिंसा, उत्पीडऩ की घटनाओं के समाधान, सखी वन स्टॉप सेंटर, सखी सदन, सखी निकेतन की जानकारी प्रदान की गई। शाला की किशोरी बालिकाओं द्वारा बालिका सुरक्षा विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। बालिकाओं के लिए तात्कालिक भाषण, चित्रकला, गीत एवं कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती संगीता मेश्राम, शिक्षिका श्रीमती चम्पा रावटे, श्री प्रवीण गोटेकर, श्रीमती शाहीन खान सहित किशोरी बालिकाएं उपस्थित थी।