राजनांदगांव, 05 सितम्बर 2025/sns/- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत-साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों द्वारा ग्रीष्मकालीन में धान के बदले दलहन-तिलहन, मक्का एवं अन्य कम पानी की खपत वाले फसल लेने एवं फसल चक्र परिवर्तन की बात कही गई। बैठक में ग्रीष्मकालीन में धान उपार्जन मुक्त जिला बनाने के लिए विशेष अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। रबी सीजन में दलहन, चना, मूंग, मसूर एवं उद्यानिकी फसल लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने कहा गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को नल जल योजना की मरम्मत के बाद टेस्टिंग कार्य एवं सीसी रोड के मरम्मत कराने कहा गया। इसके शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में शिक्षा, खनिज, विद्युत, स्वास्थ्य, कृषि, वन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग सहित अन्य विभागों के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, जिला पंचायत सभापति जागृति यदु, प्रशांत कोडापे, अनीता मंडावी, किरण बारले, गोपाल भुआर्य, शीला सिन्हा, देवकुमारी साहू, बिरम मंडावी, अंगेश्वर देशमुख, महेंद्र यादव एवं जनपद अध्यक्ष डोंगरगढ़ अनीता सिन्हा, डोंगरगांव जनपद अध्यक्ष रंजीता पड़ौती, राजनांदगांव जनपद अध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर एवं विधायक प्रतिनिधिगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी-जिला पंचायत सुरूचि सिंह, उप संचालक पंचायत देवेन्द्र कौशिक सहित जिला पंचायत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।