बलौदाबाजार, 03 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें 12 छात्राएं और 41पुरुष सहित कुल 53 यूनिट रक्त दान किया गया।
शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अवस्थी,सिविल सर्जन डॉ अशोक वर्मा,खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ रविशंकर अज्जगले के निर्देशन मे लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया।दौलत राम शर्मा कॉलेज,सीएचसी कसडोल स्टाफ, एवं आसपास गांवों के नागरिकों का विशेष योगदान रहा।