अम्बिकापुर, 01 सितम्बर 2025/sns/- जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में सोमवार को सरगुजा जिले की 11 विद्युत सखियों को किट प्रदान किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने विद्युत सखियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री डी एन कश्यप,अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, श्री अमृत लाल ध्रुव उपस्थित रहे।
बता दें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार यह कार्य राज्य विद्युत विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सक्रिय स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को सौंपा गया है। सरगुजा जिले के विभिन्न विकासखण्डों से 11 विद्युत सखियों को आधुनिक तकनीक आधारित स्पॉट बिलिंग कार्य का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रथम चरण में ये सखियां सितम्बर माह से विद्युत विभाग के 11 अलग-अलग कलस्टर में जाकर विद्युत मीटर से मीटर रीडिंग का कार्य करेंगी और एंड्रॉयड मोबाइल व ब्लूटूथ थर्मल प्रिंटर की मदद से स्पॉट बिलिंग करेंगी। प्रत्येक विद्युत सखी को विभाग द्वारा लगभग एक हजार घरों का आबंटन किया जाएगा। एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा और उन्हें नियमित आय होगी।