छत्तीसगढ़

प्रभारी सचिव श्री धावड़े बोले दृ कुपोषण से लेकर पीएम आवास तक सभी योजनाओं पर तेज रफ्तार से काम करने के निर्देश

सुकमा, 01 सितम्बर 2025/sns/- जिला प्रभारी सचिव श्री श्याम लाल धावड़े दो दिवसीय प्रवास पर सुकमा पहुंचे। प्रवास के दौरान उन्होंने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, स्वास्थ्य सेवाओं और विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान प्रभारी सचिव श्री धावड़े ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि कुपोषण उन्मूलन के लिए पोषण पुनर्वास केंद्रों को पूरी तरह सक्रिय किया जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता और दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए। मरीजों को इलाज के दौरान आयुष्मान कार्ड के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। शिशु मृत्यु दर और कुपोषण दर कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर ठोस कार्ययोजना तैयार करें।
श्री धावड़े ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शाला त्यागी बच्चों को पुनः स्कूलों से जोड़ा जाए और गणवेश व पाठ्यपुस्तक वितरण समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वनाधिकार पत्र धारकों को प्राथमिकता से किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाए और उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिले।
प्रभारी सचिव ने कहा कि विकास कार्य केवल आंकड़ों में सीमित न रहें, बल्कि मैदान में दिखें तभी जिला प्रशासन की सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, शिक्षा और राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही निर्देश दिया कि यदि किसी समस्या का समाधान जिला स्तर पर संभव न हो, तो शासन को प्रस्ताव भेजकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया और आश्वस्त किया कि प्रभारी सचिव द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। बैठक में जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर, डीएफओ श्री अक्षय भोंसले, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *