छत्तीसगढ़

“आदि कर्मयोगी अभियान” अंतर्गत जिला स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 29 अगस्त को

अम्बिकापुर, 28 अगस्त 2025/sns/- अनुसूचित जनजातियों के विकास और कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आदि कर्मयोगी अभियान“ अंतर्गत जिला स्तर पर उन्मुखीकरण  कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में 29 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त दिनांक 03 से 05 सितम्बर 2025 तक जिला स्तरीय प्रक्रिया प्रयोगशाला का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विभागीय अभिसरण, उत्तरदायी शासन तथा योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन रणनीति पर प्रशिक्षण एवं चर्चा की जाएगी। साथ ही ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन कर अभियान की जानकारी व्यापक स्तर पर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा  2 अक्टूबर 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया था। इसी क्रम में जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 10 जुलाई 2025 को “आदि कर्मयोगी अभियान“ की शुरुआत की गई है। यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा जनजातीय नेतृत्व आंदोलन बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

अभियान का मुख्य उद्देश्य बहुविभागीय समन्वय, सामुदायिक भागीदारी एवं कैडर आधारित मॉडल के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में उत्तरदायी शासन एवं योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। इस अभियान के माध्यम से अंतिम छोर तक सेवाओं की पहुंच और आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। अधिकारीगण एवं आमंत्रित जनों से इस महत्वपूर्ण उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सहभागी बनने का जिला प्रशासन द्वारा निवेदन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *