रायगढ़, 26 अगस्त 2025/sns/- जनपद पंचायत कार्यालय पुसौर के अधीनस्थ ग्राम पंचायत नावापारा (अ) के व्यवसायिक परिसर साप्ताहिक बाजार के समीप में 15&10 आकार के निर्मित 5 दुकानों को तीन वर्षीय पट्टे पर देने हेतु नीलामी 28 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से कार्यालय जनपद पंचायत पुसौर के सभाकक्ष में किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि एवं समय पर जनपद पंचायत कार्यालय पुसौर के सभाकक्ष में उपस्थित होकर 20 हजार रुपए की अमानत राशि जमा कर निर्धारित शर्तों के अधीन नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जनपद पंचायत कार्यालय पुसौर में संपर्क कर सकते है।