छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने शासकीय मेडिकल कालेज तथा जिला चिकित्सालय को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं


राजनांदगांव, 22 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शासकीय मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में आपसी समन्वय बनाने के लिए बैठक ली। कलेक्टर ने शासकीय मेडिकल कालेज तथा जिला चिकित्सालय को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा व्यवस्था बनाने के लिए आपसी समन्वय बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मरीज का उपचार पहली प्राथमिकता होनी चाहिए तथा एमएलसी करने की जिम्मेदारी जिला चिकित्सालय की है। मरीज को रिफर करने की स्थिति में डॉक्टर्स की निगरानी में एंबुलेंस सुविधा देते हुए रिफर करना है। मरीज का उपचार पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार बैठक होते रहना चाहिए तथा चर्चा कर इस समस्या का निराकरण करने के लिए कार्य करने के लिए कहा। कलेक्टर ने इन कार्यों की निगरानी के लिए सिविल सर्जन को नोडल अधिकारी तथा आरएचओ को समन्वय बनाने के लिए नियुक्त किया है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रकाश टंडन, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर, अस्पताल उप अधीक्षक डॉ. पवन जेठानी, विभागाध्यक्ष डॉ. मीना आरमो, सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी एवं अन्य अधिकारी तथा डॉक्टर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *