छत्तीसगढ़

जिले के सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में नैनो डीएपी एवं यूरिया भंडारित

मुंगेली, 22 अगस्त 2025/sns/- जिले के 66 सेवा सहकारी समितियों एवं निजी विक्रय केन्द्रों में नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का पर्याप्त मात्रा में भण्डारित है। इन सभी सेवा सहकारी समितियों में नैनो यूरिया 6497 नग भण्डारित कर 3207 नग किसानों को वितरण किया जा चुका है। इसी तरह नैनो डीएपी 3114 नग भण्डारित कर 1085 नग कृषकों को वितरण किया जा चुका है, जो कि मिट्टी को बिना नुकसान पहुंचाये फसल को पोषण प्रदान करता है।
उपसंचालक कृषि श्री एम.आर. तिग्गा ने बताया कि जिले को खरीफ 2025 हेतु बीज वितरण का 14 हजार 855 क्वि. का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके विरूद्व में 17 हजार 377 क्विंटल समितियो में भंडारित कर कृषकों को पूर्ण वितरण किया जा चुका है। इसी तरह खाद का 60 हजार 620 टन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके विरूद्व 51 हजार 368 टन भंडारित कर 47 हजार 200 टन कृषकों को वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को किसानों को नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के प्रयोग, लाभ और सावधानियों की जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *