बीजापुर, 22 अगस्त 2025/sns/- रजत जयंती माह अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग गतिविधियों का संचालन कर रजत जयंती मनाया जा रहा है इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा स्कूल आश्रमों तथा शैक्षणिक संस्थानों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभाव को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर भावी पीढ़ी को नशे से मुक्त रखने एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दे रहे है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान एवं रजत जयंती माह के अंतर्गत सभी स्कूलों में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। वहीं कन्या आश्रम उसूर एवं बालक आश्रम मारुड़बाका में बच्चों को नशे से दूर रहने का शपथ दिलाकर अपने परिवार और समाज को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देने और नशामुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।
