अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2025/sns/- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नवा रायपुर के निर्देशासनुसार जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक (02-पद), क्षेत्रीय समन्वयक (10-पद) एवं लेखा सह एमआईएस सहायक (06-पद) कुल 18 रिक्त पदों हेतु निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों की पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन अनिवार्य अहर्ताओं व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया गया है। जिसका अवलोकन जिला पंचायत सरगुजा के सूचना पटल व जिले की वेबसाईट www.surguja.nic.in पर किया जा सकता है। उक्त के संबंध में 28 अगस्त 2025 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है। किसी भी उम्मीदवार के द्वारा दावा-आपत्ति कार्यालय के आवक-जावक शाखा/रजिस्टर्ड /स्पीड पोस्ट के माध्यम से सूची में अंकित पंजीयन क्रमांक, आवेदित पद का विवरण व दावा-आपत्ति के संबंधित दस्तावेज सहित, कार्यालय जिला मिशन प्रबंधन इकाई (बिहान) अंकित कर जिला पंचायत में 28 अगस्त सायं 05ः00 बजे तक स्वीकृत की जाएगी। निर्धारित समय एवं तिथि पश्चात किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति के संबंध में किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा।