बलौदाबाजार, 18 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को क़ृषि, सहकारिता एवं अन्य सम्बधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में उर्वरक भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने तथा अधिक संख्या में एग्रीस्टेक में पंजीयन कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कृषक उन्नति सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को एग्रीस्टेक में पंजीयन कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेशमें कृषि के विकास और किसानों की समृद्धि के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने खेती-किसानी के काम में प्रगति लाएं। एग्रीस्टैक पोर्टल की शुरुआत किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ही किया गया है।इसलिए किसान भाई अनिवार्य रूप से इसमें पंजीयन करवायें।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों के हित में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे। कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि जिले में किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।