बलौदाबाजार, 16 अगस्त 2025/sns/- प्रदेश में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होती रहे इस हेतु शासन का लगातार प्रयास जारी है। इस कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर स्थानीय जिला अस्पताल में चिरायु अन्तर्गत बच्चों में हृदय रोग की पहचान हेतु जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों में साल में एक बार तथा आंगन बाड़ी में साल में दो बार सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। उक्त परीक्षणों में कुछ बच्चों के जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित होने की आशंका हुई जिनके आगे की जाँच के लिए यह विशेष जाँच शिविर आयोजित किया गया है ।शिविर में रायपुर के एक बड़े निजी अस्पताल के बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर टी डी माखीजा द्वारा बच्चों की जांच की गई।शिविर में 36 बच्चों का परीक्षण किया गया। परीक्षण में ईसीजी, इकोकार्डियोग्राफी तथा रक्त जाँच की जाँच हुई । जाँच में 24 बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता पाई गई है जिसकी व्यवस्था की जा रही है।
शिविर में अपनी दो वर्षीय पुत्री जान्हवी नारंगे को लेकर आए विकासखंड सिमगा के ग्राम भैंसा निवासी पामेन्द्र नारंगे ने बताया कि चिरायु टीम ने आंगन बाड़ी केंद्र में बच्ची की जाँच की थी ।आगे के परीक्षण हेतु जिला अस्पताल आए हैं,यहाँ निःशुल्क जाँच की जा रही है।