जगदलपुर, 16 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में गुरुवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु फसल कटाई प्रयोग और टीआरएस गिरदावरी पर संभाव्य न्यादर्श पद्धति के माध्यम से गहन सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सैद्धांतिक सत्र के उपरांत दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच स्थानीय हेराल्ड चैपल मैदान में व्यावहारिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्यप्रणाली की बारीकियां समझाई गईं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त भू-अभिलेख कार्यालय रायपुर से आए सहायक आयुक्त (सांख्यिकी) श्री हारमोन टोप्पो और श्री प्रदीप कुमार, राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे। साथ ही राष्ट्रीय सांख्यिकी निदेशालय रायपुर के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री रोशन कुमार भी मौजूद थे। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में जिले के प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, अधीक्षक भू-अभिलेख, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित जिले के समस्त राजस्व निरीक्षक और पटवारी गण उपस्थित रहे।
