आमंत्रण
79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग द्वारा 15 से 21 अगस्त 2025 तक टॉउन हॉल रायपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 15 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
उक्त प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाली छत्तीसगढ़ की विभूतियों की जीवनी सचित्र देखने को मिलेगी। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी होगी। इसके साथ ही इस बार वर्चुअल रियलिटी तकनीक के जरिए भी छत्तीसगढ़ से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से रू-ब-रू कराया जाएगा। टाउन हॉल में प्रदर्शनी के अलावा “कोन बनही गुनिया” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रदर्शनी के अवलोकन/कव्हरेज के लिए आप सादर आमंत्रित हैं।