सुकमा, 12 अगस्त 2025/sns/- भारत सरकार के राष्ट्रीय परिवर्तन संस्थान कृ नीति आयोग के तत्वावधान में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर.मण्डावी के आदेशानुसार इस संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले से शिक्षा विभाग के सीताराम सिंह राणा एपीसी एवं रजनीश सिंह एपीसी ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की।संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य था कृ आकांक्षी जिलों एवं विकासखंडों में शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में नवीन नवाचारों के माध्यम से समग्र विकास एवं प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना, साथ ही ज्ञान के आदान-प्रदान को सशक्त बनाना।विशेष चर्चा के विषयों में निम्नलिखित बिंदु प्रमुख रहेरूबुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता एफ.एल.एन.मिशन 2026-027 का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना, वर्तमान आवश्यकताओं को पूरा करते हुए भावी पीढ़ी की आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता को बनाए रखना,
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (छम्च् 2020) के प्रभावी क्रियान्वयन में नीति आयोग समावेशी, गुणवत्तापूर्ण एवं लचीली शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए नवाचार आधारित दृष्टिकोण,प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को प्राथमिकता देना।
बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य, मानसिक विकास और प्रारंभिक सीखने के लिए एकीकृत कार्य योजना का निर्माण। यह संगोष्ठी आकांक्षी जिलों के समग्र विकास के लिए नीति आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। सुकमा जिले से सहभागिता करना जिले के लिए गौरवपूर्ण अवसर रहा, जो भविष्य में बेहतर नीति-निर्माण और क्रियान्वयन के मार्ग प्रशस्त करेगा।