छत्तीसगढ़

जनदर्शन के प्रत्येक आवेदनों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं संवेदन शीलता के साथ दिए त्वरित निराकरण के दिए निर्देश


रायगढ़, 4 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर चेंबर-प्रतीक्षा कक्ष में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें और मांगें कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के समक्ष रखीं। कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदक की बात को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनदर्शन एक प्रभावी मंच है, जिसके माध्यम से जनता सीधे प्रशासन से जुड़ती है और अपनी बात रखती है। सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें और प्रत्येक प्रकरणों का समयबद्ध, न्यायसंगत और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।
जनदर्शन में रायगढ़ के नंदलाल साहू ने अपनी आर्थिक कठिनाई के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवास स्वीकृति की मांग की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को पात्रतानुसार सूची में नाम जोडऩे के निर्देश दिए। गांधीगंज के अशोक कुमार ने सड़क के बीच स्थित ट्रांसफार्मर के कारण आवागमन में बाधा और दुर्घटना की आशंका जताई। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम साल्हेपाली के किसानो ने मांड नदी पर बने एनीकट से खेतों में पानी भरने और मिट्टी कटाव की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत खोखरा के ग्रामीणों ने बताया कि केलो बांध की माइनर मेन केनाल के टूटने से पानी की बर्बादी हो रही है। ग्रामीणों ने मरम्मत की मांग की, जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग को तत्काल निरीक्षण और मरम्मत के निर्देश दिए। ग्राम चितापाली के जोगीराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की मांग प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त भी विभिन्न ग्रामीणों एवं शहरी क्षेत्रवासियों ने  आवास, सिंचाई, बिजली, सड़क एवं अन्य जनहितकारी विषय से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।  कलेक्टर ने सभी आवेदकों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक प्रकरण का समाधान नियमानुसार और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *