छत्तीसगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का सघन दौरा

सुकमा, 02 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में गुरूवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी के द्वारा छिंदगढ़ विकासखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीईओ श्री मंडावी छिन्दगढ़ विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला हमीरगढ़, प्राथमिक शाला जेमेर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला टीपनपाल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को उनके विषय आधारित प्रश्न किया एवं शिक्षकों को विषयगत प्रारम्भिक ज्ञान को अधिक जोर देते हुए अध्यापन करने निर्देशित किया गया। उन्होंने स्कूलों में निःशुल्क गणवेश वितरण और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जाँच की। स्कूलों में  साफ सफाई रखने, बच्चों को उबला पानी पिलाने, मध्याह्न भोजन मे चावल, दाल, सब्जी प्रतिदिन देने का निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला जैमेर मे एक शिक्षिका सुश्री कनिका नेताम अनुपस्थित थी। जिसके कारण उन्हें स्पष्टीकरण जारी किया गया। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा माध्यमिक शाला टीपनपाल मे न्योता भोज कार्यक्रम आयोजित कराया गया।
इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका शोरी, संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री पीएल एल्मा, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंगम्मा सोयम, उपाध्यक्ष श्री महेश कुंजाम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माड़े बारसे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुकमा श्री हुंगाराम, जनपद अध्यक्ष सुकमा श्री संतोष इडो, जनपद अध्यक्ष छिंदगढ़ श्रीमती देवली बाई सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *