सुकमा, 31 जुलाई 2025/sns/- जवाहर नवोदय विद्यालय, सुकमा-1 द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु सुकमा जिले के पात्र छात्र-छात्राओं से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो केवल सुकमा जिले के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 (रविवार) निर्धारित की गई है।
प्रवेश के लिए पात्रता में आवेदक ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सुकमा जिले के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय (CBSE या राज्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध) से कक्षा 10वीं प्रथम श्रेणी (60% या उससे अधिक अंक) से उत्तीर्ण की हो। साथ ही उसकी जन्मतिथि 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के मध्य (दोनों तिथियां सम्मिलित) होनी चाहिए।
साइंस स्ट्रीम के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में कम से कम 60% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। गणित विषय को किसी भी स्ट्रीम में चुनने वाले छात्रों के लिए गणित में न्यूनतम 60% अंक होना आवश्यक है। मानविकी संकाय के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।