छत्तीसगढ़

खाद की समय पर उपलब्धता से खेती में रफ्तार किसानों में खुशी की लहर


बिलासपुर, 30 जुलाई 2025/sns/- जिले में खेती-किसानी के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में सरकार द्वारा खाद उपलब्ध कराने से किसानों में खुशी की लहर है। खेती-किसानी का काम जोरों पर है। किसान रोपा-बियासी का काम पूरे उत्साह से कर रहे है।
बिल्हा ब्लॉक के सेलर गांव के किसान श्री जसबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि वे 15 एकड़ में खेती करते है। सोसायटी द्वारा वाट्सअप में उन्हें खाद की उपलब्धता की सूचना दी गई। सोसायटी जाने के तुरंत बाद ही उन्हें खाद मिल गया। उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश हो रही है और पर्याप्त मात्रा में खाद मिलने से खेती किसानी के काम में बहुत मदद मिल रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उन्हे भी हर वर्ष 6 हजार रूपये की राशि मिलती है। इसी प्रकार श्री रामकुमार पटेल ने बताया कि उनके पास 10 एकड़ जमीन है। सोसायटी से उन्हें यूरिया, पोटाश, डीएपी पर्याप्त मात्रा में मिला है। उन्होंने बताया कि कृषक उन्नति योजना सरकार की लाभकारी योजना है। जिसके तहत 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है। इससे मिलने वाली राशि से उन्हें बहुत फायदा होता है। श्री रामकुमार पटेल ने बताया कि इस बार समय पर खाद बीज मिलने से खेत की बुआई समय पर हो गई है। इससे हमें अच्छी फसल की उम्मीद है। इसी गांव के किसान श्री पुष्पेन्द्र कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए बताया कि सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों को बहुत फायदा हुआ है। सरकार और प्रशासन की तत्परता से किसानों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *