छत्तीसगढ़

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

सुकमा, 25 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में बुधवार को विकासखंड स्तरीय अधिकारी, प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी और जिला मिशन समन्वयक श्री उमाशंकर तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान पाठ्य पुस्तक वितरण की समीक्षा और रजत जयंती समारोह पर चर्चा की गई। बेगलेस डे के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।निर्धारित अवधि में पाठ्यक्रम विभाजन कर अध्यापन कार्य पर चर्चा एवं परीक्षा संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन अगस्त के प्रथम सप्ताह में सभी स्कूलों में एक ही दिन मनाने का निर्णय लिया गया। न्योता भोजन सभी स्कूल मे कराने एवं पोर्टल पर नियमित एंट्री कराने के निर्देश दिए गए। यूडाइस पोर्टल पर बच्चों को अगली कक्षा मे अपडेट करने और शाला त्यागी एवं अप्रेवशी बच्चों को स्कूल मे पुनः प्रवेश दिलाने हेतु कार्य करने के निर्देश दिए गए। सभी स्कूलों में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधा लगाने और पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिए गए।


732/2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *