जगदलपुर, 22 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन की कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित जिला कौशल विकास प्राधिकरण बस्तर द्वारा बुधवार 23 जुलाई को जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता कौशल तिहार 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जगदलपुर स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाउन हॉल) में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता, कौशल विकास और संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल, बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जगदलपुर नगर पालिक निगम के महापौर श्री संजय पाण्डेय, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी उपस्थित रहेंगे।
