धमतरी, 22 जुलाई 2025/sns/- जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ’’जनमन’’ का वितरण आज जनपद पंचायत कुरुद के प्रथम अरोरा शिक्षण केन्द्र में आयोजित सरपंच-सचिवों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में वितरण किया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने ’’पत्रिका’’ का अवलोकन करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा तैयार की गई यह मासिक पत्रिका विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी का प्रभावी संप्रेषण हो रहा है। “जनमन” पत्रिका में शासन की प्राथमिकताओं, जनहितैषी योजनाओं और सफलता की कहानियों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया जाता है, जिससे यह सभी वर्गों के लिए उपयोगी साबित हो रही है।