रायगढ़, 19 जुलाई 2025/sns/ – राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, इंदिरानगर (मोदीनगर),रायगढ़ का 11 एवं 12 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) टीम द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण किया गया।
भारत सरकार के विशेषज्ञों की टीम-डॉ. योगेश चंद्रा एवं श्री प्रतीक मोदी द्वारा अस्पताल की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 12 विभागों की गहन समीक्षा की गई। टीम ने उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सेवाएं, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन एवं आउटकम जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों पर अस्पताल की सेवाओं का परीक्षण किया।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत केवल उन्हीं अस्पतालों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है जो इन कड़े मानकों पर खरे उतरते हैं।
निरीक्षण के दूसरे दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी डॉ.भानुप्रताप पटेल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.के.डी.पासवान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋतम्भरा पटेल, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सोनाली मेश्राम, स्थानीय पार्षद श्रीमती त्रिवेणी डहरे, आर.एम.एन.सी.एच.ए.सलाहकार डॉ. राजेश मिश्रा, अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्रीय एम.टी. एवं मितानिन उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक प्रयास से उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।