सुकमा, 18 जुलाई 2025/sns/- सुकमा जिला मुख्यालय के विवेकानंद हाल में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका शोरी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों सह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें महिला आयोग के अधिकार एवं कार्यों को लेकर विशेष चर्चा हुई, परियोजना स्तर की इस बैठक में 218 कार्यकर्ता, सुपरवाइजर एवं डीपीओ व महिला सखी सेंटर के अधिकारी उपस्थित हुए जिसमें प्रत्येक सेक्टर से उपस्थित कार्यकर्ता से आयोग की सदस्य ने वन टू वन चर्चा की। बैठक में आयोग सदस्य सुश्री दीपिका ने महिला आयोग के कार्य उनकी शक्तियां बताते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए आज हमें गलत के विरुद्ध आवाज उठाने की जरूरत है, आप अपने आस पास समाज के अंदर यदि महिला किसी भी प्रकार से शोषित और पीड़ित हो रही है तो उसे किसी भी उचित माध्यम से मुझ तक लाएं महिला आयोग में उन्हें अवश्य न्याय मिलेगा।
कार्यकर्ताओं से वन टू वन की चर्चा
आयोग सदस्य सुश्री दीपिका ने उपस्थित आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयोग में महिला के खिलाफ हुए किसी भी प्रकार के अपराधों की सुनवाई होती है, अगर आप शासकीय सेवक हैं और शासकीय कार्यालय में कोई आपको प्रताड़ित कर रहा है तो आप एक सादे कागज में अपनी समस्या मुझ तक पहुंचाए अवश्य कार्यवाही होगी इसके बाद उन्होंने कई आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर उनकी व उनके क्षेत्र में हो रही परेशानियों को लेकर चर्चा की जिसमें कार्यकर्ताओं ने भी खुलकर उनसे चर्चा किया।
कानून का न करें दुरुपयोग-दीपिका
सभी को सम्बोधित करते हुए आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका शोरी ने कहा कि भारतीय कानून में महिलाओं को विशेष अधिकार मिले हुए हैं परंतु कई दफा देखा गया है कि महिलाएं छेड़खानी या बलात्कार जैसे मामले में निर्दाेष पुरुषों को फंसाने का कार्य करती हैं हमें इस प्रकार के कार्यों से दूर रहने की आवश्यकता है किसी भी हाल में कानून का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए, महिला आयोग किसी के दबाव में कार्य नहीं करता है यदि आप सही हैं तो निःसंदेह आपको न्याय मिलेगा।
पहली दफा किसी ने हमें महिला आयोग के सम्बंध में जानकारी दी बहुत अच्छा लगा- कार्यकर्ता
बैठक में उपस्थित बोडको,फूल बगड़ी जैसे अंदरूनी क्षेत्रों से पहुंची कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहली दफा हम लोगों को किसी ने महिला आयोग के सम्बंध में इतने विस्तृत रूप से बताया हम सभी को बहुत अच्छा लगा, बहुत सी नई जानकारी मिली आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका शोरी से मिलकर भी बहुत ही अच्छा लगा हमारे क्षेत्र में अब यदि ऐसी कोई भी घटना होगी तो हम उसकी शिकायत महिला आयोग में अवश्य करेंगे।
14 वर्षीय आदिवासी नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग लेकर दीपिका के पास पहुंचे माता पिता
बैठक के दौरान ही सुकमा के एक 14 वर्षीय नाबालिक बालिका को उड़ीसा के एक युवक द्वारा ले जाने के मामले में नाबालिग बालिका के माता पिता न्याय की गुहार लगाने दीपिका के पास पहुंचे। दीपिका ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा, बालिका के पिता ने कहा कि हमें पता चला था कि आज महिला आयोग की सदस्या दीपिका शोरी यहां उपस्थित हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्या सुन रही हैं तो मैनें भी अपनी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी को उड़ीसा के एक युवक जो यहाँ पर किसी मुस्लिम व्यक्ति के बेल्डिंग दुकान में काम करता था उसके द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है उस सम्बन्ध में न्याय पाने हेतु आया हूँ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए डीपीओ सुश्री बिस्मिता पाटले ने कहा कि हम पोषण के साथ साथ प्रोटक्शन के सम्बंध में भी कार्य कर रहे हैं। इस विषय में आप सभी कार्य करें और जानकारी अवश्य हम तक पहुँचाएँ आज महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका शोरी ने जिन भी बातों को बताया है उम्मीद है आप सभी अमल करेंगे और ऐसी कोई भी समस्या आती है तो आप इसकी शिकायत अवश्य हम तक करें।
बैठक में प्रमिला सिंह महिला संरक्षण अधिकारी, शांति सेठिया मिशन समन्वयक, डालिमा गौर केंद्र प्रशासक,ज्योति नायडू, मनीषा शर्मा बाल संरक्षण अधिकारी, रश्मि चंद्रवंशी व महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम उपस्थित थी।