छत्तीसगढ़

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रुद्री गंगरेल मार्ग में विभिन्न फूल प्रजातियों के 200 पौधे रोपे गएफ्लावर रूट बनेगा धमतरी की नई पहचान

धमतरी, 16 जुलाई 2025/sns/- “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आज रुद्री से गंगरेल मार्ग तक वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, रेडक्रॉस के बच्चों, शिक्षकगण और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी मां के नाम पर विभिन्न फूल प्रजातियों के पौधे लगाए।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने विभिन्न फूल प्रजातियों के चम्पा आदि का पौधा रोपित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री रोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर देशभर में लाखों लोग अपनी माताओं के नाम पर पौधारोपण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर भूलना नहीं है, बल्कि उन्हें पेड़ बनने तक संभालना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। साथ ही, उन्होंने बच्चों से नगर की स्वच्छता में भागीदारी निभाने की अपील की।
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि गंगरेल धमतरी की पहचान है और प्रतिवर्ष यहां लाखों पर्यटक आते हैं। इस क्षेत्र को और आकर्षक बनाने के लिए रुद्री से गंगरेल तक के मार्ग को “फ्लावर रूट” के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग सहित नगर के विभिन्न स्थलों पर भी पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में विभिन्न फूल प्रजातियों के 200 पौधे लगाए गए। अधिकारियों ने बताया कि रुद्री से गंगरेल डेम तक विभिन्न फूल प्रजातियों के 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका देवांगन, सरपंच गंगरेल श्रीमती शीला सविता, डीएफओ श्री कृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, एसडीएम श्री पियूष तिवारी, जनपद सीईओ श्री दीपक ठाकुर, चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी श्रीमती प्राप्ति वाशानी, सीएमएचओ सचिव डॉ. यू. एल. कौशिक, जिला संगठक श्री आकाश गिरी गोस्वामी, शिक्षकगण एवं स्कूली-महाविद्यालयीन छात्र- छात्राएं तथा अन्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *