मुंगेली, 16 जुलाई 2025/sns/- जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने पथरिया विकासखण्ड के दो मत्स्य पालकों को केसीसी योजना के तहत मिला 04 लाख से अधिक का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया। उन्होंने पथरिया विकासखण्ड के ग्राम अण्डा के श्री दीपक कुमार कौशिक को मछलीपालन विभाग की केसीसी योजनांतर्गत 03 लाख रूपए का चेक और ग्राम चंदरगढ़ी के घनश्याम निषाद को 01 लाख 50 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। दोनों हितग्राहियों दीपक और घनश्याम ने योजना का लाभ मिलने पर शासन-प्रशासन का आभार जताया।
जनदर्शन में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान आमजनों द्वारा अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए गए, इनमें आवास, शौचालय, पेयजल, राशन, पेंशन, विद्युत आदि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित आवेदन थे। जनदर्शन में पथरिया विकासखण्ड के ग्राम भिलाई निवासी श्री प्रदीप कोशले ने भूमिहीन योजना का लाभ दिलाने, श्रीमती संध्या कोशले ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम जगताकापा के ग्रामीणो ने नवीन ट्रांसफार्मर लगवाने, ग्राम गोइन्द्रा निवासी श्रीमती गेवन बाई ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम अमोरा के ग्रामीणों ने अघोषित विद्युत कटौती से निजात दिलाने, ग्राम बरछा की श्रीमती चम्पा ने पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम भटगॉव की श्री भूषण कुमार ने अपनी पुत्री के जन्म प्रमाण पत्र में त्रुटि सुधार कराने, मुंगेली विकासखण्ड के पीथमपुर की रामप्यारी ने शौचायल निर्माण की स्वीकृति दिलाने, ग्राम टिंगीपुर के श्री दशरथलाल ने सड़क दुर्घटना की मुआवजा राशि दिलाने, ग्रमा केशरूवाडीह सहित आसपास के ग्रामीणों ने तखतपुर से मौहाभाठा, कुकुसदा सड़क मार्ग की मरम्मत कराने, लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खैरा के दिव्यांग श्री लखनीचंद दिवाकर ने बैट्री चलित ट्रायसायकल दिलाने और ग्राम सांवतपुर के श्री भरत सिंह मरकाम ने पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत ऋण दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदन सौंपा। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के नियमानुसार निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, पथरिया एसडीएम श्री अजय शतरंज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।