धमतरी, 15 जुलाई 2025/sns/- नगर सेना कार्यालय धमतरी में सिविल डिफेन्स वालंटियर्स को नागरिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। राज्य शासन द्वारा चयनित 8 सिविल डिफेन्स जिलों में धमतरी जिले को भी शामिल किया गया है, जिसके तहत नगर सेना कार्यालय में वालंटियर्स का पंजीयन किया जा रहा है। अब तक कुल 140 वालंटियर्स का पंजीयन हो चुका है, जिसमें से प्रथम बैच के 37 वालंटियर्स इस प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित हुए। यह प्रशिक्षण प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें नागरिक सुरक्षा की 12 प्रमुख सेवाओं, अग्नि सुरक्षा के उपायों, बचाव कार्यों तथा आपदा प्रबंधन उपकरणों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
फायर मॉक ड्रिल के माध्यम से वालंटियर्स को आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने की विधियाँ सिखाई गईं। वहीं अर्बन फील्ड की मेडिकल ऑफिसर डॉ. तृप्ति देव एवं डॉ. अलदनिश क़ादिर द्वारा प्राथमिक उपचार, टूटी हड्डी को सपोर्ट देना, सीपीआर तकनीक, और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्रारंभिक सहायता कैसे दें दृ इस पर सजीव प्रदर्शन कर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का संचालन मेजर श्री कलीराम, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री सुदामा राम, श्री अनिल नेताम, चंद्रकुमार, प्रेमलाल, टिकेश कुमार एवं दुष्यंत द्वारा किया गया। फायर टीम से श्री दिलीप निषाद, शितेश पवार, अरुण यादव, देवेन्द्र साहू और भरत ठाकुर ने भी प्रशिक्षण में सहयोग दिया। इस अवसर पर जिला सेनानी श्रीमती शोभा ठाकुर, एएसआई समीक्षा चौहान, नगर सैनिक सुन्दर लाल, चंद्रकांत चंद्राकार, सुरेन्द्र कुमार, कीर्तन सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।


