छत्तीसगढ़

मोर आवास-मोर अधिकार- बीजापुर में 30 हजार से अधिक परिवार आवास प्लस सर्वे में हुए शामिल प्रशासन की पहुंच बढ़ी -165 ग्राम पंचायतों में हुआ सर्वे


बीजापुर, 12 जुलाई 2025/sns/ – बीजापुर जिले से एक ऐतिहासिक आकड़ा निकलकर सामने आ रहा है, ऐसा पहली बार हुआ है कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली दहशत को किनारा कर शासन की योजनाओं से जुड़ने ग्रामीण परिवारों ने सर्वे में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई है। हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कराये गए आवास प्लस सर्वे 2.0 की। वर्ष 2018 में तैयार की गई आवास प्लस की सूची में छूटे हुए पात्र परिवारों को सर्वे में शामिल करने मोर दुवार – साय सरकार थीम पर प्रदेश भर महाअभियान चलाया गया। जिले में कुल 30 हजार 186 परिवार इस सर्वे में शामिल हुए है। इस सर्वे की महत्वपूर्ण बात यह है कि 2018 में जहां 117 ग्राम पंचायतों में ही सर्वे किए गए थे, वहीं इस बार जिले में कुल 170 ग्राम पंचायतों में से 165 ग्राम पंचायतों में सर्वे कार्य पूर्ण किया गया है। पहुंच विहीन  ग्राम पंचायतें जो दशकों से माओवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पूर्व में किये गए सर्वे में छूट गए थे। उन क्षेत्रों में भी जिला प्रशासन की ठोस रणनीति की बदौलत पहली बार वंचित परिवार का सर्वे कर पात्र परिवारों को शामिल करने में सफलता मिली है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जिला समन्वयक श्री गंभीर सिंह परिहार ने बताया कि कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में जरूरत मंद वंचित परिवार तक पहुंचने आवास प्लस सर्वे 2.0 की कार्ययोजना बनाई गई। निरंतर माॅनिटरिंग समय सीमा की बैठकों में नियमित समीक्षा की गई। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि बड़ी संख्या में परिवार सर्वे में शामिल हुए हैं। मोर दुवार साय सरकार थीम पर प्रदेश भर में 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा चलाये जाने का शासन स्तर से निर्णय था, सर्वे करने की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित थी। तय समय-सीमा में सर्वे से वंचित परिवारों को जोड़ने हेतु जिला स्तर से पत्र प्रेषित कर पुनः आवास प्लस ऐप को चालू करवाने हेतु राज्य शासन को पत्र प्रेषित किया। जिसे स्वीकार करते हुए भारत सरकार द्वारा 16 जून से 26 जून तक सर्वे तिथि को बढ़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *