बलौदाबाजार, 5 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ.गोदावरी पैकरा के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा 2 दिवसीय सिद्धासन योग शिविर का आयोजन नगर भवन बलौदाबाजार एवं जिला जेल में किया गया। नगर भवन में में 50 से अधिक शासकीय कर्मचारियों एवं जिला जेल परिसर में 80 से अधिक बंदियों एवं जेल कर्मचारियों ने योगाभ्यास में भाग लिया। साथ ही सिद्धासन योग शिविर में उपस्थित योगाभ्यासी को काढ़ा वितरण किया गया।
पुलिस विभाग के लिए आयोजित योगाभ्यास आयोजन में 50 से अधिक पुलिस एवं सी.आर.पी.एफ. के जवान सम्मिलित हुए। सिद्धासन ग्रुप पॉवर सोल द्वारा शारीरिक व्यायाम एवं मानसिक फोकस करने की कला सिखाया गया। शिविर में शिविर प्रभारी डॉ.विवेक कुमार वर्मा, डॉ.एल.एस. ध्रुव, डॉ.सुरेश कुमार मेहता, डॉ.रजनी ध्रुव, डॉ.माधुरी डहरिया, टेकराम साहू, रामाशंकर भास्कर, योगेन्द्र गेंडरे, मनोज जांगड़े, लक्ष्मण वर्मा, गोविन्द प्रसाद पैंकरा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।