दुर्ग, 05 जुलाई 2025/sns/- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय आदिवासी बहुजन पार्टी के अध्यक्ष, प्लाट नंबर 4, पुष्पक नगर जुनवानी रोड भिलाई जिला दुर्ग तथा राष्ट्रीय समाजवादी स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष, प्लाट नंब 33/34 लक्ष्मी नगर रिसाली दुर्ग को वर्ष 2019 से पिछले 06 वर्षों में लोकसभा या किसी राज्य विधानसभा उपचुनाव में किसी भी चुनाव में कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पार्टियों को 11 जुलाई 2025 को सुनवाई के लिए कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी में उपस्थित होने कहा गया है। सुनवाई के दौरान दल के अध्यक्ष/महासचिव/प्रमुख को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।