बिलासपुर, 04 जुलाई 2025/sns/- जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले की छः विधानसभा क्षेत्रों 25-कोटा, 28-तखतपुर, 29-बिल्हा, 30 बिलासपुर, 31-बेलतरा एवं 32-मस्तूरी के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूचियां मुद्रण कर, प्रदाय करने हेतु दर निर्धारण हेतु इच्छुक मुद्रकों एवं फर्मों से मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 को दोपहर 3.00 बजे तक है। अपूर्ण तथा नियत तिथि के बाद प्राप्त निविदाओं पर विचार नहीं किया जायेगा।
प्राप्त निविदाएं दिनांक 25.07.2025 को सायं 04.00 बजे गठित समिति के द्वारा उपस्थित निविदाकारों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी। निविदा प्रपत्र, शर्ते एवं उसके संबंध में विस्तृत विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से रूपये 500.00, रू. पांच सौ मात्र (शीर्ष मांग संख्या 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं 02-निर्वाचन फीस एवं 800 अन्य प्राप्तियों) चालान के माध्यम से जमा कर 14 जुलाई 2025 तक दोहपर 3.00 बजे तक कार्यालयीन दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।