छत्तीसगढ़

डिजिटल क्रॉप सर्वे से फसल का सर्वेक्षण होगा सटीक और सरल जिले 524 ग्रामों में 15 अगस्त से प्रारम्भ होगा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण

बलौदाबाजार-भाटापारा, 4 जुलाई 2025/sns/- अब भूमि चिन्हांकन और फसल सर्वेक्षण का कार्य डिजिटल तरीके से अधिक आसान और सटीक हो सकेगा। एग्रीस्टैक एप और जियो रेफरेंसिंग तकनीक के माध्यम से खेतों का वास्तविक सर्वेक्षण कर भू-संबंधी विवादों का समाधान तेज़ी से किया जा सकेगा। इसी क्रम में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में डिजिटल क्रॉप सर्वे विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जो दो पालियों में संपन्न हुई। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व अमले को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को फील्ड में पूरी गंभीरता और निष्ठा से लागू करनें तथा सीमांकन से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये।

कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों ने जिले के राजस्व अमले को डिजिटल क्रॉप सर्वे की सम्पूर्ण प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस तकनीक के माध्यम से हर खसरे और भू-खंड में जाकर फसल की जियो-टैग्ड तस्वीरें ली जाएंगी, जो ऑनलाइन एग्रीस्टैक पोर्टल में दर्ज होंगी। किसानों का पंजीयन सर्वेयर द्वारा किया जाएगा, जिसके उपरांत उन्हें एक फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी।
वर्तमान खरीफ सीजन 2025 में जिले के सभी तहसीलों के 524 ग्रामों में 15 अगस्त 2025 से डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ग्राम से अधिकतम 20 स्थानीय युवाओं का चयन किया जाएगा। यह चयन पटवारी के माध्यम से तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। सर्वेयर चयन हेतु ग्राम के निवासी युवा जिनके पास न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण व एंड्रॉइड मोबाइल फोन उपलब्ध हो सर्वेयर के रूप में कार्य हेतु पात्र होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *