सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 जुलाई 2025/sns/- भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत जिले के दिव्यांगों के अंगों का पहले नाप फिर कुछ दिन बाद भारत सरकार से अनुबंधित कंपनी जबलपुर द्वारा उसी नाप का मशीन, उपकरण, छड़ी, बैसाखी, मोटराइज्ड सायकल आदि निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 3 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा, 4 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में और 5 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवा में दिव्यांगों के नापजोख के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांग को अपने साथ 4 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य उपलब्ध प्रमाण पत्र शिविर में लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उप संचालक समाज कल्याण विभाग, जनपद पंचायत कार्यालय परिसर सारंगढ़ से संपर्क कर सकते हैं।