छत्तीसगढ़

कलेक्टर जनदर्शन में जनसमस्याओं का हुआ त्वरित समाधान दिव्यांग छात्रा के कॉलेज एडमिशन सहित कई मामलों में दिए तत्काल निर्देश


अम्बिकापुर, 01 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर जनदर्शन आयोजित हुआ। जनदर्शन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें और मांगें प्रस्तुत कीं। वहीं कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर जनदर्शन में सीमांकन, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, खेल मैदान की मांग, स्कूल और कॉलेज में प्रवेश, वन अधिकार पत्र, अनुकंपा नियुक्ति, फौती नामांतरण, वाहनों पर गैरकानूनी तरीके से लगाए गए नेम प्लेट जैसे अनेक विषयों से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में दरिमा से आई एक दिव्यांग विज्ञान की छात्रा ने कॉलेज प्रवेश की समस्या रखी, जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शासकीय राजमोहनी देवी साइंस कॉलेज में उसका एडमिशन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पढ़ाई की इच्छा रखने वाली छात्रा का भविष्य संवारना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसी प्रकार, वाहनों पर गैरकानूनी तरीके से नेम प्लेट लगवाने के मामले में कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए जिला परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री भोसकर ने जनदर्शन में अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का तय समय-सीमा में शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को त्वरित न्याय और राहत मिल सके।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री अमृत लाल ध्रुव, निगमायुक्त श्री डीएन कश्यप सर्व एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *