बीजापुर, 01 जुलाई 2025/sns/- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि थाना बीजापुर के क्षेत्रांतर्गत घटना 06 जून 2025 को ग्राम छोटे काकलेर व इरपागुट्टा के जंगल पहाड़ के बीच जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड की घटना घटित हुई है। जिसमें पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग रूकने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए घटना स्थल का बारिकी से सर्च किया गया। सर्चिग के दौरान घटना स्थल पर चार नग अज्ञात पुरूष माओवादी एवं दो नग अज्ञात महिला नक्सली का शव सहित एके 47, रायफल, खाली मैग्जीन, खाली खोखा, बीजीएल लांचर, बीजीएल सेल सहित नक्सली सामग्री बरामद किया गया है। वहीं थाना भोपालपटनम, फरसेगढ़ एवं बेदरे क्षेत्रांगर्त ग्राम अन्नापुर के जंगल पहाड़ों में हुई घटना 05 जून 2025 को घटित हुई थी। जिसमें पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग रूकने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए घटना स्थल का बारिकी से सर्च किया गया। सर्चिग के दौरान घटना स्थल पर एक अज्ञात पुरूष माओवादी का शव, एके 47 रायफल 01 नग, एक पोच के अंदर मैग्जीन 03 नग, जिन्दा राउण्ड 04 नग, मेमोरी कार्ड 05 नग, पेन ड्राइव 03 नग, कार्ड रीडर 02 नग बरामद किया गया।
इन दोनो घटनाओं के संबंध में जिस किसी को भी किसी प्रकार की जानकारी हो तो 08 जुलाई 2025 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भोपालपटनम में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकतें हैं।