सुकमा, 01जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के आदेशानुसार शुक्रवार को सुकमा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झापरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी एवं शाला त्यागी विद्यार्थियों का तिलक कर, मुकुट पहनाकर तथा गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों का वितरण कर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एपीसी समग्र शिक्षा सुकमा श्री सीताराम सिंह राणा ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा पालकों और बच्चों से शिक्षा को बढ़ावा देने का विशेष अनुरोध किया।
विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माड़े बारसे ने पालकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। जनपद पंचायत सदस्य श्री आयताराम मंडावी ने बच्चों को अनुशासन, नैतिक शिक्षा और योग की जानकारी दी। ग्राम झापरा की सरपंच श्रीमती मुन्नी मड़कामी ने पालकों से शत-प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
मुख्य अतिथि श्री धनीराम बारसे ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासनकाल में नवोदय विद्यालय, डीएवी, एकलव्य विद्यालय, आईटीआई व पॉलिटेक्निक कॉलेज जैसे संस्थानों की स्थापना से शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खुले हैं। उन्होंने ग्राम झापरा से चयनित डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों के माता-पिता को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी बच्चों को उच्च पदों तक पहुँचाया। प्राचार्य श्री बी.एन. कुदराम के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें और समस्त स्टाफ को बेहतर शैक्षणिक परिणामों के लिए बधाई दी गई। साथ ही, “एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के अंतर्गत बच्चों को वृक्षारोपण करने और उसकी देखभाल करने की प्रेरणा दी गई।
जनप्रतिनिधि श्री दिलीप पेद्दी ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा शस्त्र है जिससे व्यक्ति सम्मानजनक जीवन जी सकता है। उन्होंने बच्चों और पालकों से शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री कुदराम ने मंचासीन अतिथियों और सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डमरूराम नाग (पूर्व शिक्षा समिति सभापति), श्रीमती पूजा मुचाकी (जनपद सदस्य, बुड्ढी क्षेत्र), श्रीमती छोटी माड़वी (सरपंच, भेलवापाल), श्रीमती प्रमिला मंडावी (पार्षद, सुकमा), श्री जोगा बारसे, प्रवीण बारसे, भाजपा के जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारीगण, संकुल केंद्र झापरा से श्री जी. पेन्टा राव (प्र.अ., माशा मुलागुड़ा), श्रीमती शांति बारसे (अधीक्षिका) सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, पालकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
