छत्तीसगढ़

आतरगांव, खड़गांव और वासड़ी में आयोजित किया गया धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर जनजाति समुदाय के विश्वास का आधार बना धरती आबा शिविर

मोहला, 21 जून 2025/sns/- धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत आज विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत वासड़ी विकासखंड मानपुर के खड़गांव एवं विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत आतरगांव में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। यहां आयोजित शिविरों में महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को पोषण आहारए प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही आवश्यक दवाइयां वितरित किया गया। इसी तरह से राजस्व विभाग द्वारा स्कूली बच्चों का जाति आय और निवास प्रमाण पत्र बनाया गया। खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्ड बनाया गया। आयुष्मान कार्ड आधार पंजीयन किया गया।
आज आयोजित धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत तीनों विकासखंड में विभिन्न हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें आज अं.चौकी कलस्टर आतरगांव में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 17 ग्राम के 970 ग्रामीणजन उपस्थित रहें, जिसमें 180 आधार कार्ड अपडेट/नया आधार कार्ड बनाए गए, 26 आयुषमान कार्ड, 07 प्रधानमंत्री जनधन योजना, 09 सिकल सेल टेस्ट, 49 जाति प्रमाण पत्र, 38 निवास प्रमाण पत्र, 349 आय प्रमाण पत्र, 03 मनरेगा जॉब कार्ड, 02 श्रम कार्ड का लाभ ग्रामीणजन/जनजाति समुदाय के व्यक्ति को प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार मानपुर कलस्टर खडग़ांव मे शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 08 ग्रामों के 432 ग्रामीण जन उपस्थित थे। जिसमें आधारकार्ड 85, आयुष्मान कार्ड 03, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 06, पेंशन प्रकरण 01, पीएम मातृ वंदना योजना 07, राशनकार्ड 29, एवं नरेगा जॉब कार्ड 01, किसान क्रेडिट कार्ड 03 शिविर स्थल पर होल्डिंग पोस्टर बैक ड्राप 13, दिवाल पेंटिग 16, सेल्फीपाइंट12 का लाभ ग्रामीणजन/जनजाति समुदाय के व्यक्ति लाभान्वित हुए।
इसी प्रकार मोहला कलस्टर वासड़ी मे शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 26 आधार कार्ड, 5 आयुषमान कार्ड, 5 पीएम जनधन योजना, 14 पेंशन प्रकरण, 4 पीएम जीवन ज्योती बीमा योजना, 20 सिकल सेल जांच, 6 जाति प्रमाण पत्र, 17 राशन कार्ड बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *