छत्तीसगढ़

रोजगार मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने कलेक्टर ने डेयरी उद्योग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं गारमेंट फैक्ट्री का किया अवलोकन


बीजापुर, 21 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जिला स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार सृजित कर स्थानीय निवासियों, महिलाओं, महिला स्वसहायता समूह, नक्सल पीड़ित परिवारों तथा आत्म समर्पित नक्सलियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर पर व्यापक सुधार लाने के लिए रोजगार मूलक विभिन्न संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान जनपद पंचायत परिसर में स्थित डेयरी उद्योग का संचालन करने स्थानीय स्तर पर दुग्ध संग्रहण कर गौसेवकों से उचित दर पर संग्रहीत किए गए दुग्ध का पनीर बनाने की व्यवसाय स्थापित कर उनके विक्रय हेतु सीआरपीएफ कैम्प, आश्रम, छात्रावास एवं पोटाकेबिन में सप्लाई करने की पहल करने के निर्देश दिए ताकि दुग्ध विक्रेता किसानों को सही दाम भी मिल सके एवं पनीर उद्योग संचालित कर लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सके। उक्त परिसर के प्रसंस्करण केन्द्र का अवलोकन कर वहां मौजूद मशीनों के बारे में जानकारी ली एवं उनके उपयोग संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन दिए।
तत्पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र बीजापुर पहुंचकर वहां के आजीविका मूलक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा मशरूम उत्पादन हेतु स्पाॅन तैयार किए जाने की जानकारी देते हुऐ बताया कि 15-20 किसानों द्वारा मशरूम का पैदावार किया जाता है। स्थानीय बाजार में मशरूम की मांग अच्छी है। कलेक्टर ने मशरूम उत्पादन, ग्राफ्टेड बैगन, टमाटर, मिर्ची सहित विभिन्न सब्जी फसलों के उत्पादन पर जोर दिया। वहीं जिले के प्रगतिशील एवं आदर्श किसानों की जानकारी ली।
कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों को उन्नत कृषि एवं आजिविका बढ़ाने की गतिविधियों से अवगत होकर किसानों का प्रशिक्षण भी आयोजित करने को कहा। वहीं आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी उन्नत कृषि इत्यादि का पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदाय कर उनको रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए।
कृषि विज्ञान केन्द्र के पाॅली हाऊस सहित विभिन्न यूनिट का अवलोकन किए पोल्ट्री हेचरी का रिनोवेशन कराने तथा आम के विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन करते हुए उन्नत किस्म के आम के पौधे तैयार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने एक पेड़ मां के नाम के तहत नारियल का पौधरोपण भी किया। गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन करते हुए कुछ मशीनों के यूनिट और बढ़ाने के निर्देश दिए तथा अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया। गारमेंट फैक्ट्री में आत्मसमर्पित नक्सली महिलाओं को भी रोजगार दिया जा रहा है। वहां मौजूद महिलाओं से कलेक्टर ने आवश्यक चर्चा करते हुए उनके अनुभवों से अवगत हुए।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम सिंह पंचारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री अरूण सकनी सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग 23 से 27 जून 2025 तक रायपुर मेंबीजापुर 20 जून 2025- शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आयोजित प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को की गई थी। जिसका चयन सूची विभागीय  वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। उक्त चयन सूची के आधार पर 23 जून 2025 से 27 जून 2025 तक प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी जिला रायपुर में काउंसलिंग हेतु चयनित विद्यार्थी समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *