छत्तीसगढ़

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिएकलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक संपन्न

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 जून 2025/ sns/- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि खनिज के अवैध भंडारण, उत्खनन और परिवहन के साथ साथ वन एवं पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर भी ऐसे व्यक्ति और संस्था के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करें। नदी किनारे बसे गांवों में अवैध रेत भंडारण करने वालों के विरूद्ध नोटिस जारी करें और अवैध होने पर जब्ती कर रेत का उपयोग शासकीय कार्य में करें। कलेक्टर ने कहा कि सड़क में खनिज परिवहन के दौरान वाहन पूर्ण ढंके नहीं होते हैं। ऐसे सभी वाहनों को तारपोलिन से पूर्ण ढके हुए हों। सामग्री सड़क में नहीं गिरना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर चैन माउंटेन हाईवा, ट्रक जैसे बड़े गाड़ियों पर सख्त कार्यवाही किया जाना है। इसके साथ ही पीएम आवास के लिए उपयोग करने वाले हितग्राही को सरपंच से अनुमति पत्र लिखवाना होगा कि वह रेत का उपयोग पीएम आवास में कार्य कर रहा है। इसके साथ ही उस हितग्राही का नाम पीएम आवास सूची में दर्ज होना चाहिए। जांच में पाया जाता है कि कोई व्यक्ति या संस्था व्यापार की दृष्टि से रेत का अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन किया है, तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्नेय ने कहा कि खनिज जांच टीम पुलिस सशस्त्र बल को अपने साथ में लेकर जाएं। रवानगी के पहले सशस्त्र बल के बंदूकधारी का भौतिक सत्यापन करें और किसी प्रकार का सहयोग की जरूरत हो तो उन्हें तुरंत कॉल करें। कलेक्टर ने रेत खदानों के लिए ग्राम जसपुर, दहिदा, बरगांव सिंघनपुर, मिरचीद और जसरा का नक्शा, ग्राम प्रस्ताव मांग कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी निर्माण एजेंसियों को रेत, मुरूम, गिट्टी का उपयोग शासकीय कार्य में किए हैं उन सभी का रायल्टी जमा करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एस.के. टंडन, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, वर्षा बंसल, प्रभारी खनि अधिकारी बजरंग पैकरा, परिवहन निरीक्षक, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी और वन मंडल के अधिकारी उपस्थित थे।

अवैध भंडारण पर 4 नोटिस, परिवहन पर हाईवा जब्त

खनिज टीम द्वारा कोसीर क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण पर 4 नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देश पर प्रभारी खनि निरीक्षक दीपक पटेल और उनकी टीम ने सरिया क्षेत्र में हाईवा सीजी 13 ए एक्स 0311 को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा और खनिज नियम के अनुसार कार्यवाही किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *