छत्तीसगढ़

जिला पंचायत रायपुर की नई पहल MKSP योजना के तहत 20 गाँवो को मिलेगा लाभ, आरंग विकासखंड में 1400 हितग्राहियों का चयन


रायपुर, 20 जून 2025/sns/- जिला पंचायत रायपुर के मार्गदर्शन में महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना (MKSP) के तहत आरंग विकासखंड के 20 गांवो में एकीकृत विकास की अभिनव पहल की गयी है। इस योजना के तहत 4 क्लस्टरों में 250–300 परिवारों को दो या अधिक आजीविका गतिविधियों से जोड़कर “लखपति दीदी” बनाया जाएगा ।

अभी तक विकासखण्ड मे 1400 हितग्राहियों का चयन, ग्राम मे कार्यरत कैडर सीआरपी द्वारा किया जा चुका है। कृषि संबद्व सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन प्रत्येक क्लस्टरों मे स्थापित आजीविका सेवा केन्द्र के द्वारा किया जायेगा जिसका संचालन एक सफल उद्यमी दीदी करेगी। चयनित उद्यमी को परियोजना से ब्याज रहित ऋण की पात्रता है।
क्लस्टर में स्थापित आजीविका सेवा केन्द्र से हितग्राहियों को निम्न सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है :- पोल्ट्री, पशुपालन, किचन गार्डन, मछली पालन, नर्सरी, बायो रिसोर्स सेंटर, पशु स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि इनपुट सहयोग एवं FPC के माध्यम से बाज़ार उपलब्धता शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *