बीजापुर, 19 जून 2025/sns/ – उसूर विकासखण्ड ग्राम पंचायत गलगम के आश्रित ग्राम गुंजेपर्ती की तस्वीर आज बदलाव की मिशाल बन गया है। कभी विकास की मुख्य धारा से कोसो दूर रहने वाला यह ग्राम आज पेयजल सुविधा से समृद्ध हो गया है। लगभग 80 परिवारों की आबादी वाले इस छोटे से ग्राम में छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख योजना नियद नेल्लानार योजना एवं केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना विकास की नई तस्वीर बनी है।
पहले गुंजेपर्ती ग्राम के लोग पानी की जरूरत पूरी करने के लिए हैण्डपंप और नदी पर निर्भर थे, पूरे ग्राम में 10 हैण्डपंप थे। पानी लाने के लिये महिलाओं को हैण्डपंप या नदी के किनारे जाना पड़ता था। ग्रामीणों को पेयजल के लम्बी दूरी तय करनी पड़ती थी। लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना के तहत यह 21.03 लाख रू. की लागत से 3262 मीटर पाईप लाईन बिछायी गई है और 3 नग सोलर चलित जल आपूर्ति सिस्टम लगाये गये है। इसका नतीजा यह हुआ की ग्राम में हर-घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है।
ग्राम की सरपंच सुशीला काका बताते है कि पहले हमें हैण्डपंप और नदी से पानी लाना पड़ता था अब हमें घर बैठे ही साफ पानी मिल रहा है जिससे हम सभी ग्रामवासी खुश है। वहीं ग्राम के पंच बाबूलाल पायम बताते है कि पहले अधिकतम समय नदी से पानी लाने में व्यतीत होता था। लेकिन अब जल जीवन मिशन ने हमारे जीवन को आसान बना दिया। सरकार ने हमारे घर-घर तक जल पहुॅचाया है।
10 जून 2025 को आयोजित ग्रामसभा में शत प्रतिशत हर-घर जल प्रमाणीकरण किया गया इस अवसर पर सरपंच, पंच, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ग्राम को जल आपूर्ति प्रणाली के संचालन, प्रबंधन और निगरानी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस योजना से ना केवल ग्रामीणों की प्यास बुझी, बल्कि कई परिवार अतिरिक्त जल का उपयोग अपने घरों पर सब्जी भाजी उगाने में कर रहे है। इससे ना केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य सुधरा है बल्कि जल की उपयोगिता के प्रति जागरूकता में वृद्धि भी हुई है।